इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में सीट पाना कई सारे स्टुडेंट्स का सपना होता है। हालांकि कुछ साहसिक और सपनों के पीछे भागने वाले स्टुडेंट्स कभी कभी यहां की सीट हासिल करने के बाद भी इसे छोड़ने का हिम्मत भरा फैसला करते हैं। लेकिन अब एक ऐसी ही मिसाल कामय की है नोएडा के एक स्टुडेंट ने। नोएडा में एक 47 साल के तौलिया बेचने वाले आदमी बलवंत सिंह के बेटे ने यह अनोखा फैसला किया है। आइये जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में।
