सोशल मीडिया पर इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट (Delhi to Srinagar SpiceJet Flight) में सवार यात्रियों के लिए पायलट (SpiceJet Pilot) की मजेदार और शायराना अंदाज में की गई अनाउंसमेंट (Poetic Announcement) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पायलट को यात्रियों को उड़ान के समय, ऊंचाई और भोजन के बारे में जानकारी देते सुना जा सकता है। अनाउंसमेंट में पायलट पूरी तरह हिंदी का इस्तेमाल करता है, जो बेहद दिलचस्प है।
SpiceJet फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने स्पाइसजेट का भी ध्यान खींचा, जिसके बाद एयरलाइन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। वायरल वीडियो में पायलट को कविता के रूप में अनाउंसमेंट करते सुना जा सकता है।
वीडियो में सुना जा सकता है कि जब पायलट कविता स्टाइल में अनाउंसमेंट कर रहे थे, तो फ्लाइट में सवार यात्री अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आप भी वायरल वीडियो देखेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो को @Eepsita नाम की एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली से श्रीनगर जा रही एक फ्लाइट में सवार थी, जिसमें कैप्टन ने धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लिश में बोलना शुरू किया लेकिन मैंने रिकॉर्ड करना बाद में ही शुरू किया था। मुझे नहीं पता कि ये कोई नया मार्केटिंग ट्रैक है या खुद कैप्टन था, लेकिन ये बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग और प्यारा था।”
वीडियो में पायलट कहता है- 'अब से डेढ़ घंटे में होगा गंतव्य पर प्रस्थान, तो जरा देकर खुद को दे आराम और ना करें धूम्रपान, वर्ना दंडनीय हो सकता है अंजाम...'। फिर पायलट आगे कहते हैं, 'अगर ऊंचाई की बात करे तो होगा 36,000 फीट का मुकाम। क्योंकि अगर और ऊपर गए तो शायद दिख सकते हैं भगवान...'
अंत में वह कहता है, 'मैं आपसे विदा लूंगा और बातें होंगी आखिरी चरण के दौरान, तब तक आनंद लीजिएगा, जमीन से ऊपर खूबसूरत होगा आसमान...एंजॉय'। स्पाइसजेट ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। एयरलाइन ने कहा कि हमें खुशी है कि आपको यह पसंद आया। कृपया अपना PNR हमें डीएम करें, ताकि हम आपके शब्दों को अपने कैप्टन के साथ साझा कर सकें।