Get App

पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, एक 'ओके' से गलत जगह पहुंच गई ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला

Railways News: पत्नी-पति के बीच अक्सर झगड़े होने की बात अक्सर आपने सुनी होगी पर इस झगड़े ने रेलवे को भारी नुकसान करवा दिया। छत्तीसगढ़ में रेलवे कर्मचारी और अपनी पत्नी के बीच फोन पर हुए झगड़े के दौरान 'ओके' कहने के कारण रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान करवा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2024 पर 2:36 PM
पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, एक 'ओके' से गलत जगह पहुंच गई ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला
Railways News: पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान

Railways News: पत्नी-पति के बीच अक्सर झगड़े होने की बात आपने सुनी होगी पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक कपल के झगड़े में किसी दूसरे को तीन करोड़ का नुकसान हो जाए। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। यहां एक रेलवे कर्मचारी और उसकी पत्नी के बीच फोन पर हुए झगड़े के दौरान 'ओके' कहने के कारण रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान हो गया।

इसी बात को आधार बनाकर पति ने पत्नी से तलाक लेने के लिए कोर्ट तक पहुंच गया और अब कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

इस मामले के जान होगी हैरानी

आपको बता दें कि पति की अर्जी के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जानकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम निवासी गोरा पल्लई वेंकटगिरी और छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की निवासी येरनाकुला मीरा का विवाह 12 अक्टूबर 2011 को हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही वेंकटगिरी और मीरा के बीच मतभेद उत्पन्न होने लगे। वेंकटगिरी के अनुसार, मीरा शादी से पूर्व किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध में थी, जिससे उनके संबंधों में तनाव बढ़ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें