Goa Murder Case: अपने चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप कंपनी की CEO ने अक्टूबर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह भी शामिल था। एक्वेरियम के पास खेलते हुए चार साल के बच्चे की तस्वीर सूचना सेठ (Suchana Seth) के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई आखिरी तस्वीर है। यह अक्टूबर 2023 का है। गोवा की एक अदालत ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित हत्या और उसे शव को बैग में रखकर कर्नाटक ले जाने की आरोपी स्टार्ट-अप कंपनी की को मंगलवार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।