Get App

कौन हैं बेंगलुरु स्थित CEO सूचना सेठ? वो बिजनेसवुमेन जिसने अपने 4 साल के बेटे की ली जान

बेंगलुरु की एक बिजनेसवुमेन ने एक संगीन अपराध को अंजाम दिया। सूचना सेठ नाम की एक एआई स्टार्टअप की सीईओ ने गोवा में अपने बेटे की जान ले ली। इतना ही नहीं बेटे को सूटकेस में पैक कर रोड से ही बेंगलुरु के लिए चल पड़ीं। आइए जानते हैं सूचना सेठ की जिंदगी के बारे में और सच्चाई-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 6:00 PM
कौन हैं बेंगलुरु स्थित CEO सूचना सेठ? वो बिजनेसवुमेन जिसने अपने 4 साल के बेटे की ली जान
39 वर्षीय सूचना सेठ स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की संस्थापक

बेंगलुरु में एक एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में रविवार रात गिरफ्तार किया गया। सेठ को अपने बेटे के शव को एक बैग में डालकर गोवा से कर्नाटक भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। यह अपराध तब सामने आया जब गोवा में होटल के स्टाफ ने देखा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ चेक इन तो किया लेकिन चेक आउट नहीं। बाद में कमरे की सफाई करते हुए वहां से स्टाफ को खून के धब्बे भी मिले।

पुलिस को सतर्क कर दिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसकीपिंग स्टाफ ने उनके बुक किए गए कमरे में खून के धब्बे देखे। गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को रविवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया। पहले तो सूचना सेठ ने पुलिस को बताया कि वो अपने बेटे को अपने दोस्त के घर पर छोड़कर आई हैं। जब पुलिस ने पते पर जाकर छानबीन की तो पता चला कि एड्रेस ही गलत है। जिस टैक्सी में बैठकर सूचना भाग रही थीं उसके ड्राइवर की सहायता से पुलिस महिला को पकड़ने में कामयाब रही।

कौन हैं सूचना सेठ?

39 वर्षीय सूचना सेठ स्टार्ट-अप माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और CEO हैं। स्टार्ट-अप "एआई एडवाइस और सेवाएं प्रदान करता है। एआई सिस्टम ऑडिट और डेटा प्रैक्टिसेस की मदद से लोगों को इंपॉवर करने की कोशिश करता है।उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, सेठ एक एआई एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। सेठ के पास इस एरिया में 12 सालों से ज्यादा एक्सपीरिएंस है। 2021 में, उन्हें 'वीमेन इन एआई एथिक्स' (WAIE) द्वारा AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में नामित किया गया था। सेठ डेटा एंड सोसाइटी में मोज़िला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो रही हैं।

कलियुगी मां ने चार साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, बैग में शव को पैक कर गोवा से पहुंची कर्नाटक

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें