बेंगलुरु में एक एआई स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ को अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में रविवार रात गिरफ्तार किया गया। सेठ को अपने बेटे के शव को एक बैग में डालकर गोवा से कर्नाटक भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। यह अपराध तब सामने आया जब गोवा में होटल के स्टाफ ने देखा कि उन्होंने अपने बेटे के साथ चेक इन तो किया लेकिन चेक आउट नहीं। बाद में कमरे की सफाई करते हुए वहां से स्टाफ को खून के धब्बे भी मिले।