Sunny Deol Loan: सनी देओल ने बैंक लोन पर तोड़ी चुप्पी, '....लोग गलत मतलब निकालेंगे'

Sunny Deol Loan Due: बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया था कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है। ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जाएगी

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Sunny Deol Loan Due: नीलामी की नोटिस वापस लेने पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद बैंक ने एक ताजा बयान जारी कर सफाई दी है

सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सोमवार को एक बयान जारी कहा कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol Loan Due) ने मुंबई के जुहू में स्थित अपने बंगले से संबंधित बकाया राशि चुकाने की पेशकश की है। बैंक का यह बयान 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए गदर-2 स्टार एक्टर एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सनी देओल के घर की नीलामी के लिए जारी नोटिस वापस लेने के कुछ घंटों बाद आया है। सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस लेने पर कांग्रेस की तरफ से सवाल उठाए गए थे। सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा होने के बाद अब बैंक ने एक ताजा बयान जारी कर सफाई दी है। वहीं सनी देओल का रिएक्शन भी सामने आया है।

बैंक ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "कर्ज लेने वाले (सनी देओल) ने 20 अगस्त को जारी नीलामी नोटिस के अनुसार बकाया राशि का निपटान करने के लिए बैंक से संपर्क किया। उधारकर्ता/गारंटर को सूचित किया गया था कि वह नीलामी से पहले कभी भी बकाया राशि/लागत/शुल्क और व्यय का भुगतान करने के हकदार हैं।" सनी देओल से इस मामले पर जब बात की गई तो कहते हैं कि मैं इस मामले पर किसी भी तरह का कमेंट नहीं करना चाहता। मैं कुछ भी बोलूंगा लोग गलत मतलब निकालेंगे।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि अन्य मामलों में भी अपनाई जाने वाली सामान्य उद्योग प्रथा के अनुसार नीलामी का नोटिस वापस ले लिया गया है। इससे पहले सोमवार को दिन में कांग्रेस समेत विपक्ष ने जुहू में सनी के बंगले की ई-नीलामी के लिए बैंक के नोटिस को वापस लेने पर सवाल उठाया था। वहीं सनी देओल के स्पोकपर्सन ने बताया कि वो इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।


बैंक ने जारी किया था नीलामी का नोटिस

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया था कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है। ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sunny Deol: 56 करोड़ रुपये के लोन और घर की नीलामी पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

नोटिस में कहा गया था कि एक्टर के पास 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प मौजूद है। बैंक ने सोमवार सुबह जारी ऐसे ही एक नोटिस में कहा कि 20 अगस्त को जारी नोटिस को "तकनीकी कारणों से वापस लिया जाता है।"

56 करोड़ रुपये है बकाया

गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के लोन एवं ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है। नीलामी के लिए रविवार को जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है जो कि देओल परिवार के स्वामित्व में है। सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता एवं दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र लोन के व्यक्तिगत गारंटर हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 21, 2023 7:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।