सनी देओल नहीं लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव, BJP सांसद ने चुनाव न लड़ने की बताई ये वजह

Sunny Deol On Election 2024: पंजाब के गुरदासपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और गदर-2 (Gadar 2) एक्टर सनी देओल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद सनी देओल ने राजनीति छोड़ एक्टर के तौर पर ही काम करने का मन बनाया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में 2024 का चुनाव न लड़ने की घोषणा की है

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 2:07 PM
Story continues below Advertisement
Sunny Deol: एक्टर ने साल 2019 के पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई और जनता ने उन्हें अपना सांसद चुना

Sunny Deol On Election 2024: पंजाब के गुरदासपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और गदर-2 (Gadar 2) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। गदर-2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद सनी देओल ने राजनीति छोड़ एक्टर के तौर पर ही काम करने का मन बनाया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में 2024 का चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ एक एक्टर की तरह ही रहेंगे। सुपरस्टार ने कहा कि आप सिर्फ एक जॉब कर सकते हैं। आप मल्टीपल जॉब नहीं कर सकते।

सनी देओल ने आजतक से बातचीत में कहा कि एक्टर बने रहना ही मेरा चुनाव है। मुझे लगता है कि मैं बतौर एक्टर देश सेवा करूं, जो मैं करता आ रहा था। उन्होंने कहा कि आप कोई भी एक काम ही कर सकते हैं। एक साथ कई सारे काम करना किसी के लिए भी असंभव है। बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था, वो सारे काम मैं बतौर एक्टर रहते हुए भी कर सकता हूं।

सनी देओल ने कहा, "एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं। तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता...।" सांसद के तौर पर लोकसभा में सन्नी देओल की उपस्थिति केवल 19 फीसदी है, इसे लेकर बीजेपी सांसद ने कहा, "जब मैं संसद जाता हूं को देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं। सभी पार्टियों के नेता बैठे हैं। लेकिन यहां कैसा व्यवहार करते हैं, जबकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि ऐसा व्यवहार मत करो।"


ये भी पढ़ें- Sunny Deol Loan: सनी देओल ने बैंक लोन पर तोड़ी चुप्पी, '....लोग गलत मतलब निकालेंगे'

उन्होंने आगे कहा कि जब में ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं। साथ ही एक्टर ने कहा कि मैं अब कोई भी चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं। सनी देओल ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।

एक्टर ने साल 2019 के पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से किस्मत आजमाई और जनता ने भी उन्हें अपना सांसद चुना। गुरदासपुर की जनता ने 84,000 वोट से अधिक के अंतर से सनी देओल को लोकसभा भेजा था। हालांकि, वह अपने संसदीय क्षेत्र में काफी समय देते हैं, जिस वजह से उनकी आलोचना होती रही है।

जीत के बाद सनी पलटकर इन 4 सालों में कभी गुरदासपुर तक नहीं गए। इसे लेकर वहां की जनता उनसे बेहद नाराज है। बता दें कि इन दिनों सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' कमाई के मामले बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस बीच गुरदासपुर से सांसद बैंक ऑफ बड़ौदा से 55.99 करोड़ रुपये के लोन एवं ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Aug 22, 2023 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।