Get App

सुपरटेक के नोएडा स्थित ट्विन टावर को ध्वस्त करेगी मुंबई की ये कंपनी, फ्लैट बायर्स को 12% ब्याज के साथ वापस मिलेगा पैसा

टावर गिराने का कार्य इस क्षेत्र की विशेषज्ञ कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिग द्वारा किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2022 पर 3:49 PM
सुपरटेक के नोएडा स्थित ट्विन टावर को ध्वस्त करेगी मुंबई की ये कंपनी, फ्लैट बायर्स को 12% ब्याज के साथ वापस मिलेगा पैसा
सुपरटेक ने नोएडा प्राधिकरण से प्रदूषण एवं पर्यावरण संबंधी अनुमति मांगी है

Supertech Twin Towers: नोएडा के सेक्टर-93 में स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दो अवैध टावरों को गिराने के लिए रियल्टी डेवलपर सुपरटेक ने मुंबई की एक कंपनी का चयन किया है। कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण से प्रदूषण एवं पर्यावरण संबंधी अनुमति मांगी है। यह जानकारी सुपरटेक के प्रबंध निदेशक आरके अरोड़ा ने दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान (सीबीआरआई) एवं नोएडा प्राधिकरण की देखरेख में टावर गिराने का कार्य इस क्षेत्र की विशेषज्ञ कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिग (Edifice Engineering) द्वारा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बिल्डर को 17 जनवरी तक किसी कंपनी से करार कर जवाब देने के लिए कहा था। साथ ही, फ्लैट बायर्स के रुपये वापस करने क कहा था।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में कहा कि सुपरटेक के बयान के मुताबिक, जिस कंपनी को चयनित किया गया है वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 108 मीटर ऊंची इमारत को ध्वस्त कर चुकी है। इस इमारत की दूसरी इमारत से दूरी आठ मीटर थी जोकि काफी पेचीदा काम था। यहां भी ऐसी ही स्थिति है। सियान और एपेक्स दोनों टावरों की ऊंचाई 100 मीटर है और अन्य टावर से दूरी नौ मीटर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें