Get App

चुनावों के मामले में अर्थहीन अल्पसंख्यक हैं टैक्सपेयर्स, केवल 0.5% मतदाता भरते हैं मीनिंगफुल इनकम टैक्स: अश्नीर ग्रोवर

राजनीतिक रैलियों में दिए जा रहे भाषणों पर ग्रोवर की यह टिप्पणी आई है। यह पहली बार नहीं है जब अश्नीर ग्रोवर ने आयकर पर टिप्पणी की है। जून 2023 में उन्होंने कहा था कि भारत में विषम कर प्रणाली है और सरकार बिना किसी ठोस लाभ के हमारी आय का 30-40 प्रतिशत हिस्सा ले लेती है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 25, 2024 पर 8:36 AM
चुनावों के मामले में अर्थहीन अल्पसंख्यक हैं टैक्सपेयर्स, केवल 0.5% मतदाता भरते हैं मीनिंगफुल इनकम टैक्स: अश्नीर ग्रोवर
अश्नीर ग्रोवर ने जून 2023 में भी आयकर और करदाताओं को लेकर टिप्पणी की थी।

देश में केवल 0.5 प्रतिशत मतदाता मीनिंगफुल इनकम टैक्स भरते हैं और चुनावों के मामले में टैक्सपेयर्स अर्थहीन अल्पसंख्यक हैं। देश में चल रहे चुनाव सीजन के बीच यह बात Third Unicorn के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कही है। राजनीतिक रैलियों में दिए जा रहे भाषणों पर ग्रोवर की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...

'आपको भारत में 'टैक्स पॉलिटिक्स' को समझने की जरूरत है। 8/140 करोड़ ने IT रिटर्न फाइल करते हैं। केवल 2/140 करोड़ भारतीय आयकर देते हैं। उनमें से 45 लाख इस आयकर में 80% का योगदान करते हैं। कुल वोटर 97 करोड़ हैं। अगर कैलकुलेट करें तो 0.5% मतदाता मीनिंगफुल इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं। तो आप किसी राजनीतिक रैली में टैक्स पर कुछ भी कह सकते हैं और बच सकते हैं। जहां तक चुनावों का सवाल है, करदाता अर्थहीन अल्पसंख्यक हैं।'

हालांकि अश्नीर ग्रोवर ने किसी राजनेता का नाम नहीं लिया, लेकिन हो सकता है कि वह कांग्रेस के सैम पित्रोदा की ओर से 'इनहेरिटेंस टैक्स' (विरासत कर) पर की गई टिप्पणियों पर उठे विवाद का जिक्र कर रहे हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें