Taylor Swift दुनिया की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक है। आज के दौर में वो सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एंटरटेनर भी हैं। अब इसके साथ ही उनका लेटेस्ट Eras Tour दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला टूर बन गया है। इस टूर ने कम से कम 1 बिलियन डॉलर की सेल कर ली है। इस शो ने दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Elton John के Farewell टूर को भी पीछे छोड़ दिया है।
