Elon Musk के इलेक्ट्रिक कार की फ्रंट सीट पर महिला ने बेटी को दिया जन्म, लोगों ने बताया World's First Tesla Baby

बच्ची का जन्म Tesla के इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर उस समय हुआ था जब वह ऑटोपायलट पर थी

अपडेटेड Dec 20, 2021 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Tesla कार सुरक्षा को लेकर पहले भी चर्चा में रही है

World's First Tesla Baby: अमेरिका की एक बच्ची दुनिया में कदम रखते ही विश्वभर में चर्चा का विषय बन गई है। अमेरिका के फ़िलाडेल्फिया में एक महिला ने अपनी दूसरी बच्ची को जन्म दिया जिसे दुनिया का पहला 'टेस्ला बेबी' कहा जा रहा है। बच्ची का जन्म Tesla के इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर उस समय हुआ था जब वह ऑटोपायलट पर थी। दंपति को घर से अस्पताल तक ड्राइव करने में 20 मिनट का समय लगा और तब तक महिला ने कार के अंदर ही अपनी बेटी को जन्म दे दिया था।

यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब माता-पिता तीन साल के अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। द फिलाडेल्फिया इंक्वायरर (The Philadelphia Enquirer) की रिपोर्ट के अनुसार, कार को ऑटोपायलट पर रखने से पिता को पिछली सीट पर बैठे अपने बेटे पर नज़र रखने में मदद मिली और अपनी पत्नी की भी देखभाल की।

Aishwarya Rai Bachchan: पनामा पेपर लीक मामले में ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भेजा समन, पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने आज नहीं होंगी पेश


लैंकेस्टर एवेन्यू भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक से ठप हो गया था। इसे देखते हुए पति ने कार को ऑटोपायलट पर रख दिया। पति की सूझबूझ और सपोर्ट से एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हुआ। अस्पताल में 20 मिनट की ड्राइव के दौरान टेस्ला कार में ही बच्ची का जन्म हुआ।

अस्पताल पहुंचने के बाद एक बाल रोग विशेषज्ञ आया और कार की आगे की सीट पर गर्भनाल को काट दिया। पाओली अस्पताल की नर्सें नवजात को 'द टेस्ला बेबी' के रूप में संबोधित किया। इतना ही नहीं महिला की भी एक अलग पहचान बन गई है। हर कोई उससे पूछ रहा कि क्या आप वही हैं जिन्होंने कार में बच्चे को जन्म दिया?

Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 50 किग्रा डायनामाइट से उड़ा दिया अपनी ही 75 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है वजह

बता दें कि टेस्ला कार सुरक्षा को लेकर पहले भी चर्चा में रही है। इस साल की शुरुआत में टेस्ला कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं था। एक यात्री आगे की सीट पर था, जबकि दूसरा पीछे की सीट पर।

इसका आलावा दो साल पहले एक टेल्सा सेडान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गए एक किशोर के माता-पिता ने इलेक्ट्रिक कार कंपनी पर मुकदमा दायर किया था। यह आरोप लगाते हुए कि उसके इलेक्ट्रिक मॉडल एस का बैटरी पैक ख़राब है और उससे भीषण आग लग सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।