अगर आपकी सैलरी अच्छी खासी हो, आप यही सोचेंगे कि अपने ज्यादा से ज्यादा शौक पूरे करें। कई लोग ऐसे में महंगे और लेटेस्ट गैजेट्स खरीदने में पैसा खर्च करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में, ज्यादा पैसा कमाने पाने वाले लोग, अलग तरह की सोच रखते और इस पैसे के जरिए वे अपनी परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं। ऐसी ही कहानी एक 23 साल के व्यक्ति की है, जिसकी नाम सुश्रुत मिश्र है। सुश्रुत लखनऊ में वीसी मीडिया में को फाउंडर और कंटेंट स्पेशलिस्ट हैं और जिनका मासिक वेतन 1.5 लाख रुपए है।
