Get App

23 साल का ये युवक हर महीने कमाता है 1.5 लाख रुपए, न कोई Apple प्रोडक्ट न बाइक न कार, तो फिर कहां खर्च करता है इतना पैसा?

ये कहानी एक 23 साल के व्यक्ति की है, जिसकी नाम सुश्रुत मिश्र है। सुश्रुत लखनऊ में वीसी मीडिया में को फाउंडर और कंटेंट स्पेशलिस्ट हैं और जिनका मासिक वेतन 1.5 लाख रुपए है। महंगे और लेटेस्ट प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसा खर्च करने के बजाय, उन्होंने अपने रिटायर माता-पिता की देखभाल करने और सभी बिलों का भुगतान करने का ऑप्शन चुना है। साथ ही, मिश्रा ने कहा कि वह इस तरह के व्यवहार को ग्लैमराइज करना चाहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2023 पर 10:01 PM
23 साल का ये युवक हर महीने कमाता है 1.5 लाख रुपए, न कोई Apple प्रोडक्ट न बाइक न कार, तो फिर कहां खर्च करता है इतना पैसा?
सुश्रुत लखनऊ में वीसी मीडिया में को फाउंडर और कंटेंट स्पेशलिस्ट हैं और जिनका मासिक वेतन 1.5 लाख रुपए है

अगर आपकी सैलरी अच्छी खासी हो, आप यही सोचेंगे कि अपने ज्यादा से ज्यादा शौक पूरे करें। कई लोग ऐसे में महंगे और लेटेस्ट गैजेट्स खरीदने में पैसा खर्च करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में, ज्यादा पैसा कमाने पाने वाले लोग, अलग तरह की सोच रखते और इस पैसे के जरिए वे अपनी परिवार की जिम्मेदारी उठाते हैं। ऐसी ही कहानी एक 23 साल के व्यक्ति की है, जिसकी नाम सुश्रुत मिश्र है। सुश्रुत लखनऊ में वीसी मीडिया में को फाउंडर और कंटेंट स्पेशलिस्ट हैं और जिनका मासिक वेतन 1.5 लाख रुपए है।

महंगे और लेटेस्ट प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसा खर्च करने के बजाय, उन्होंने अपने रिटायर माता-पिता की देखभाल करने और सभी बिलों का भुगतान करने का ऑप्शन चुना है। साथ ही, मिश्रा ने कहा कि वह इस तरह के व्यवहार को ग्लैमराइज करना चाहते हैं।

उन्होंने एक ट्वीट किया, "मैं 23 का हूं और मेरी महीने की सैलरी 1.5 लाख रुपए से ज्यादा है। फिर भी मेरे पास कोई 'Apple' नहीं है, मेरे पास अपना घर नहीं, मेरे पास बाइक/कार नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें