अक्षय कुमार के जरिए सरकार ने समझाया गाड़ी में छह एयरबैग कितने हैं जरूरी, नितिन गडकरी ने शेयर किया वीडियो

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अभिनय किया और गाड़ियों में छह एयरबैग कितने जरूरी है, इस बारे में समझाया

अपडेटेड Sep 10, 2022 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
अक्षय कुमार के जरिए सरकार ने समझाया गाड़ी में छह एयरबैग कितने हैं जरूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कार में पीछली सीट पर भी बेल्ट (Rear Seatbelts) पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार में सभी यात्रियों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जाएगा। इसी के साथ मंत्री को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक सभी कारों में छह एयरबैग (Six Airbags) जरूरी करने के नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस बीच, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अभिनय किया और गाड़ियों में छह एयरबैग कितने जरूरी है, इस बारे में समझाया।

लगभग एक मिनट के इस वीडियो में एक व्यक्ति कार में शादी के बाद अपनी बेटी को विदा करता है। तभी एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार वीडियो में आते हैं और कहते हैं कि उन्हें बिल्कुल रोना चाहिए, क्योंकि वह अपनी बेटी को एक ऐसी कार में विदा कर रहे हैं, जिसमें केवल दो ही एयरबैग हैं।


इसके बाद वीडियो में बताया जाता है कि कार अंदर यात्रा करने वालों के लिए छह एयरबैग क्यों जरूरी हैं। इसके बाद वो पिता अपनी बेटी को छह एयरबैग से लैस दूसरी कार में विदा करता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि अगर सीट बेल्ट लगी होती और छह एयरबैग होते, तो 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में आमने-सामने या साइड में टक्कर लगने के कारण मारे गए 39,000 लोगों में से कम से कम एक तिहाई लोगों की जान बच जाती।

दो एयरबैग, एक ड्राइवर और उसके बराबर वाली सीट के लिए पहले से ही अनिवार्य हैं। सरकार का अनुमान है कि चार और एयरबैग जोड़ने पर 75 डॉलर से ज्यादा की लागत नहीं आएगी।

गाड़ी की पिछली सीट पर करते हैं सफर, तो हो जाएं सावधान! सीट बेल्ट न लगाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार लेगी सख्त एक्शन

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार कार निर्माताओं के लिए रियर सीट बेल्ट के लिए भी अलार्म सिस्टम लगाना अनिवार्य करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही सभी नेशनल हाइवे को सुरक्षित बनाने के लिए उनका ऑडिट करेंगे।

गडकरी ने कहा, "सभी लोगों के लिए जीवन सुरक्षा जरूरी है।" उन्होंने कहा कि उन्हें साल के अंत तक एयरबैग नियम को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 10, 2022 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।