Get App

Traffic Challan: बिहार पुलिस की गजब करतूत, बिना हेलमेट के स्कॉर्पियो चला रहे शख्स का काट दिया चालान

Traffic Challan: बिहार में कैमूर पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है। एक शख्स पर बिना हेलमेट के स्कार्पियो चलाने पर चालान काट दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रदूषण के कागजात बनवाने के दौरान इसका खुलासा हुआ। इससे गाड़ी मालिक की परेशानी बढ़ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 3:08 PM
Traffic Challan: बिहार पुलिस की गजब करतूत, बिना हेलमेट के स्कॉर्पियो चला रहे शख्स का काट दिया चालान
Traffic Challan: बिहार की कैमूर पुलिस ने बगैर हेलमेट के स्कॉर्पियो चलाने पर जुर्माना ठोक दिया है।

सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। वहीं कभी-कभी पुलिस की ओर से भी बेवजह चालान कर दिया है। ऐसा ही एक मामला बिहार के कैमूर में सामने आया है। कैमूर पुलिस ने बिना हेलमेट के स्कॉर्पियो चलाने पर चालान कर दिया है। पुलिस की यह करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। गाड़ी मालिक पुलिस के इस कारनामे से बेहद परेशान हैं।

गजब की बात यह है कि जिस गाड़ी का नंबर चालान में दर्ज है, वो गाड़ी असली मालिक की नहीं है। यह घटना सितंबर महीने की है। गाड़ी मालिक पंकज कुमार को इसकी जानकारी तब हुई जब वह भभुआ के परिवहन विभाग में अपनी गाड़ी का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने गए। पंकज कुमार चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और मामले की जांच की मांग की है।

स्कॉर्पियो ड्राइवर का हेलमेट नहीं पहनने पर कटा चालान

पंकज कुमार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (BR45P3878) का प्रदूषण कार्ड बनवाने परिवहन विभाग गए थे। वहां उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी पर 1000 रुपए का हेलमेट का चालान कटा है। चालान सोनहन थाने की ओर से काटा गया था। पंकज कुमार हैरान रह गए। इसकी वजह ये थी कि उनकी गाड़ी उस समय घर पर ही थी। चालान की रसीद पर जो गाड़ी दिख रही थी, वह उनकी स्कॉर्पियो जैसी तो थी, लेकिन उनकी नहीं थी। पंकज कुमार ने बताया कि सितंबर महीने में उनकी गाड़ी घर पर ही थी, ऐसे में उन पर चालान कैसे कट सकता है? पंकज का कहना है कि पुलिस ने बिना जांच-पड़ताल के चालान काट दिया है। वहीं भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें