सड़क पर अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको कई तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ऐसा नहीं करने पर हजारों रुपये का चालान जुर्माने के तौर पर किया जाता है। हालांकि कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता और वो नियमों का लगातार उल्लंघन करते रहते हैं। वहीं कभी-कभी पुलिस की ओर से भी बेवजह चालान कर दिया है। ऐसा ही एक मामला बिहार के कैमूर में सामने आया है। कैमूर पुलिस ने बिना हेलमेट के स्कॉर्पियो चलाने पर चालान कर दिया है। पुलिस की यह करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। गाड़ी मालिक पुलिस के इस कारनामे से बेहद परेशान हैं।