Get App

Traffic Challan: दिल्ली में यह गलती कर दी तो लगेगा 20000 का चूना, फौरन हो जाएं अलर्ट

Traffic Rules in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल है। ऐसे में ग्रैप-3 की पाबंदियां लगा दी हैं। इसे 29 जनवरी 2205 से लागू किया गया है। इस दौरान BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों पर रोक लगाई गई। नियमों का पालन नहीं करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 1:09 PM
Traffic Challan: दिल्ली में यह गलती कर दी तो लगेगा 20000 का चूना, फौरन हो जाएं अलर्ट
Traffic Rules in Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग ने 4 तरह के नियम बनाए हैं। पालन नहीं करने पर मोटा जुर्माना लगेगा।

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। ऐसे में 29 जनवरी 2025 से ग्रैप -3 स्टेज की पाबंदियां लगा दी गई है। इस स्टेज के तहत लगाई गई पाबंदियों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर थोड़ा भी नियमों में ढिलाई बरती तो मोटा जुर्माना लग सकता है। पुलिस 20,000 रुपये तक जुर्माना ठोंक सकती है। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार GRAP (Graded Response Action Plan) एक इमरजेंसी य़ोजना है। इस योजना को दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को काबू में करने के लिए लागू का जाता है। जब AQI (Air Quality Index) बहुत खराब या गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है, तो GRAP स्टेज-3 के तहत सख्त नियम लागू किए जाते हैं।

नियम तोड़ने पर लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना

दिल्ली एनसीआर में ग्रैप स्टेज 3 के तहत BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों के चलाने पर रोक लगा दी गी है। ये बात सभी चार पहिया वाहनों के लिए लागू है। वहीं दिव्यांग लोगों के लिए ये नियम नहीं है। ग्रैप स्टेज 3 में गैर-जरूरी डीजल से चलने वाले मीडियम गुड्स व्हीकल्स पर भी बैन लगाया गया है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति ग्रैप -3 से जुड़े नियमों का पालन नहीं करता है तो उस व्यक्ति के वाहन का चालान काटा जा सकता है। इसके लिए 20,000 रुपये तक का फाइन भरना पड़ सकता है। हालांकि, दिव्यांग व्यक्तियों, आवश्यक सेवाओं और सरकारी कामों से जुड़े वाहनों को इन नियमों से छूट दी गई है। एनसीआर स्टेट्स से आने वाली इंटर स्टेट बसों, इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), सीएनजी या बीएस-VI डीजल से चलने वाली बसों को छोड़कर, दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों और टेम्पो ट्रैवलर्स को इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें