अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। ऐसे में 29 जनवरी 2025 से ग्रैप -3 स्टेज की पाबंदियां लगा दी गई है। इस स्टेज के तहत लगाई गई पाबंदियों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर थोड़ा भी नियमों में ढिलाई बरती तो मोटा जुर्माना लग सकता है। पुलिस 20,000 रुपये तक जुर्माना ठोंक सकती है। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।