Traffic Challan: अब अगर आप समय पर अपना चालान नहीं भरते हैं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कई महीनों तक चालान नहीं भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अगर किसी गाड़ी के मालिक के 5 से ज्यादा चालान पेंडिंग हैं तो उनकी कार खतरे में पड़ सकती है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सरकार ने ट्रैफिक नियम तोड़ने और ट्रैफिक चालान न भरने वालों के खिलाफ मास्टर प्लान बनाया है। जिसके तहत अब दिल्ली में जो गाड़ी मालिक लगातार ट्रैफिक चालान नहीं भरता है तो उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है।