Get App

गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात की तो भी नहीं कटेगा चालान लेकिन इस शर्त पर, जानिए क्या है नया नियम

Traffic Challan Rules: अगर आप कार चलाते समय फोन पर बात करना चाहते हैं। लेकिन चालान कटने के डर से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। जिससे आप फोन पर बात भी कर लेंगे और चालान भी नहीं कटेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 12:04 AM
गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात की तो भी नहीं कटेगा चालान लेकिन इस शर्त पर, जानिए क्या है नया नियम
हैंडस फ्री कम्यूनिकेशन फीचर के माध्यम से मोबाइल पर बात करने पर चालान नहीं काटा जाता है।

Traffic Challan Rules: आम तौर पर अगर कोई ड्राइवर वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हैं तो उनका ट्रैफिक चालान कट जाता है। ऐसे में अगर आप वाहन चलाते समय फोन पर बात करना चाहते हैं, तो हम आपको एक तरीका बता रहे हैं। जिससे आप फोन पर बात भी कर सकते हैं और चालान भी नहीं कटेगा। अगर फिर भी ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देती है तो इस स्थिति में आप उसे कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। यह उन लोगों के लिए राहत की बात है जो तमाम जरूरी कारणों से वाहन चलाते समय फोन पर बात करते हैं।

ट्रैफिक नियम के मुताबिक, हैंड्स फ्री कम्युनिकेशन फीचर के जरिए से मोबाइल पर बात करना दंडनीय अपराध नहीं माना जाएगा। इसके लिए वाहन चालक को कोई जुर्माना भी नहीं भरना पड़ेगा। यह जानकारी स्‍वयं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने लोकसभा में दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल राज्य के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में सवाल किया था कि क्‍या मोटर वाहन अधि‍नियम 2019 की धारा-84(G) के तहत मोटर वाहनों में हैंड्स-फ्री कम्‍युनिकेशन फीचर के जरिए मोबाइल पर बात करने पर कोई दंड का प्रावधान है। इस पर गडकरी ने कहा कि अगर कोई वाहन चलाते समय हैंड्स फ्री कम्यूनिकेशन फीचर के जरिए मोबाइल पर बात कर रहे हैं तो तो इस पर कोई जुर्माना नहीं वसूला जाएगा। यानी ड्राइवर को इसके लिए कोई भी जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

PAN-Aadhaar Link: इस तारीख से पहले कर लें पैन-आधार लिंक, वरना लगेगा 1000 रुपये जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर करें यह काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें