Traffic Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय कई चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। कोई अगर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। आप वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। इसके लिए पुलिस बल तैनात किए जाते हैं। आजकल तो सड़कों पर कैमरे लगा दिए गए हैं, जो थोड़ी सी गलती होने पर आपका पलक झपकते ही चालान काट देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके वाहन का कौन चालान कर सकते हैं?