Get App

Train Cancelled Today: 29 मई को भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले रूट, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें अपडेटेड लिस्ट

Train Cancelled 29 May : भारतीय रेलवे समय-समय पर कुछ खास रूटों के मरम्मत और विकास कामों की वजह से ट्रेनें कैंसिल करता है। अगर आप भी 29 मई को भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले हैं तो उत्तर भारत के खास रूटों पर बाधित ट्रेनों की लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिए। इन रूटों में दिल्ली, वाराणसी और विरार से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हैं। आपको नीचे ट्रेन नंबर के साथ-साथ डायवर्ट की गई रूट की भी जानकारी दी गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2023 पर 9:03 AM
Train Cancelled Today: 29 मई को भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले रूट, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें अपडेटेड लिस्ट
29 मई को ट्रेन नंबर 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

Train Cancelled List: रेलवे ने 29 मई 2023 को कई कारणों की वजह से ट्रेनें कैंसिल की हैं। अगर आप भी 29 मई को यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस लिस्ट पर सरसरी निगाह जरूर फेर लीजिए। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, वाराणसी, जम्मू तवी, संजन और विरार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन रूटों पर चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनें जून तक कैंसिल कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे विकास और मरम्मत के कार्य और हैं -

इन ट्रेनों के 29 मई को रूट डायवर्ट किए गए हैं और इनमें से कुछ की सेवाएं आज बाधित रहेंगी-

  • विरार से संजन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 09089 जो 28 मई को कैंसिल की गई थी आज भी कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन पठानकोट कैंट पर ही रोक दी जाएगी
  • ट्रेन नंबर 07335 बेलगावी-सिकंदराबाद डेली एक्सप्रेस 6 जून तक काजीपेट और मानुगुरु स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें