Train Cancelled: ओडिशा के इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हुईं कैंसिल, बालासोर से ये ट्रेन आज भी रहेगी रद्द

Train Cancelled 27 June : भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को 27 जून को असुविधा हो सकती है।रेलवे ने कुछ खास रूटों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें एक्सप्रेस, MEMU और शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करने की तैयारी में हैं तो आप NTES पर जाकर देश के कोने-कोने में कैंसिल की गई सभी ट्रेनों की जानकारी हासिल कर सकते हैं-

अपडेटेड Jun 27, 2023 पर 8:12 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से कई रूटों से रवाना की जाने वाली ट्रेनें कैंसिल की हैं।

Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने जून में कई रूटों पर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया है। ओडिशा के कुछ स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें आज भी कैंसिल रहेंगी। इसमें पुरी और बालासोर से रवाना होने वाली ट्रेनें शामिल हैं। 27 जून को अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों का अपडेटेड शेड्यूल जरूर जान लें। भारतीय रेलवे ने विकास और मरम्मत के कार्य की वजह से भी कई रूटों पर ट्रेनें कैंसिल की हैं। इनमें भारत के कोने-कोने से कैंसिल की गईं ट्रेनें कैंसिल हैं। रेल इनक्वायरी वेबसाइट पर जाकर भी आप अपनी ट्रेनों का अपडेटेड श्ड्यूल जान सकते हैं-

27 जून को ये ट्रेनें की गईं कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 8031/8032 बालासोर-भद्रक MEMU स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 2287 हावड़ा-SMVT बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12277/12278 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18043/18044 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18021/18022 खड़गपुर-खुरडा रोड एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18037/18038 खड़गपुर-जाजपुर केओंझर रोड एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22825 शालीमार-MGR चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22853 शालीमार-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22807 संतरागाछी-MGR चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 12774 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 22604 विल्लुपुरम-खड़गपुर एक्सप्रेस

IGI Airport पर शुरू हुई सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सर्विस, अब बैग जमा करने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन

ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें -

अगर आप भारतीय रेलवे से होने वाली इस असुविधा से बचना चाहते हैं तो यात्रा करने से पहले अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों की अपडेट जरूर जान लें। आप अपने रूट पर चलने वाली ट्रेनों से संबधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप NTES (नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम) की वेबसाइट पर जाकर डायवर्ट रूट और कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर बस आपको या तो अपनी ट्रेन का नंबर या ट्रेन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।