Odisha Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से रेलवे मंत्रालय स्थिति को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। 3 जून से रेलवे द्वारा इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अलग से स्पेशल ट्रेनें भी चलवाई जा रही हैं। इसके अलावा भी विकास और मरम्मत के कार्य के चलते भारत रेलवे ने 5 जून को कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल की हैं। आइए देखते हैं कैंसिल की गई ट्रेनों की एक अपडेटेड लिस्ट-
बालासोर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें की गई कैंसिल कुछ रूटों में किया गया बदलाव
18046 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हैदराबाद, 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस कामाख्या, 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। हालांकि देर रात रेलवे मंत्री की निगरानी में कई ट्रेनों को इस रूट पर रवाना भी किया गया। रूट की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद है कि अधिकतर ट्रेनें आज से अपने सुचारू समय से ट्रैक पर लौट आएंगी।
अपनी ट्रेन से जुड़ी अपडेटेड जानकारी ऐसे हासिल करें -
नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस लिंक पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपको ट्रेन का नंबर या नाम लिखने का ऑप्शन मिल जाएगा। जानकारी भरते ही आप इस वेबसाइट पर दो स्टेशनों के बीच में चलने वाली ट्रेनें, ट्रेन की लोकेशन, ट्रेन से जुड़ी एक्स्ट्रा इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं।