Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद ये ट्रेनें की गईं रद्द, 5 जून को देशभर में इन रूटों की ट्रेनें हुईं कैंसिल

Train Cancelled 5 June : जून महीने में भारतीय रेलवे ने कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल किया है। ट्रेनों के टाइम में भी बदलाव किया गया है। अगर आप भी रेलवे से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो रेलवे इनक्वायरी की वेबसाइट पर जाकर मदद ले सकते हैं। इस साइट पर आपको ट्रेन का प्लेफॉर्म, ट्रेन का स्टेटस, ट्रेन की टाइमिंग से जुड़ी सारी अपडेटेड जानकारी मिल जाएगी।

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेन नंबर 08171/08172 झारसुगडा-संबलपुर-झारसुगुडा MEMU को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।

Odisha Train Cancelled: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से रेलवे मंत्रालय स्थिति को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। 3 जून से रेलवे द्वारा इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं और कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए अलग से स्पेशल ट्रेनें भी चलवाई जा रही हैं। इसके अलावा भी विकास और मरम्मत के कार्य के चलते भारत रेलवे ने 5 जून को कई रूटों की ट्रेनें कैंसिल की हैं। आइए देखते हैं कैंसिल की गई ट्रेनों की एक अपडेटेड लिस्ट-

बालासोर से होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें की गई कैंसिल कुछ रूटों में किया गया बदलाव

  • 12666 कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस कन्याकुमारी से
  • 08031 बालासोर-भद्रक स्पेशल बालासोर से
  • 08032 भद्रक-बालासोर स्पेशल भद्रक से
  • 08063 खड़गपुर-भद्रक स्पेशल खड़गपुर से
  • 08064 भद्रक-खड़गपुर स्पेशल भद्रक से
  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस शालीमार से
  • 20889 हावड़ा-तिरुपत एक्सप्रेस हावड़ा से
  • 12245 हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से
  • 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से
  • 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से
  • 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से
  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस जाजपुर रोड से
  • 22890 पुरी-दीघा एक्सप्रेस पुरी से

18046 हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस हैदराबाद, 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस कामाख्या, 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़, 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है। हालांकि देर रात रेलवे मंत्री की निगरानी में कई ट्रेनों को इस रूट पर रवाना भी किया गया। रूट की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद है कि अधिकतर ट्रेनें आज से अपने सुचारू समय से ट्रैक पर लौट आएंगी।

रेलवे ने जून महीने में इन रूटों की ट्रेनों को किया कैंसिल


  • ट्रेन नंबर 05133/05134 ARJ-JNU-ARJ 19 जून तक कैंसिल की गई है
  • ट्रेन नंबर 05137/05138 MAU-PRRB-MAU भी 19 जून तक रद्द कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 08441/08442 भुवनेश्वर ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर 5 जून को कैंसिल कर दी गई है
  • ट्रेन नंबर 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ 7 से 9  जून तक कैंसिल रहने वाली है।
  • ट्रेन नंबर 08277 टिटलागढ़ से रायपुर की ओर रवाना की जाने वाली ट्रेन को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 08171/08172 झारसुगडा-संबलपुर-झारसुगुडा MEMU को भी 7 से 9 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 17331 मिराज - SSS हुब्बाली डेली एक्सप्रेस को 5 जून से लेकर 11 जून के बीच कैंसिल किया गया है।
  • ट्रेन नंबर 17334 कैसल रॉक - मिराज डेली एक्सप्रेस को 4 जून से लेकर 10 जून तक कैंसिल किया गया है।

Odisha Train Tragedy: ओडिशा रेल हादसे की वजह से 123 ट्रेनें रद्द, 56 के रूट में बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

अपनी ट्रेन से जुड़ी अपडेटेड जानकारी ऐसे हासिल करें -

नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ इस लिंक पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपको ट्रेन का नंबर या नाम लिखने का ऑप्शन मिल जाएगा। जानकारी भरते ही आप इस वेबसाइट पर दो स्टेशनों के बीच में चलने वाली ट्रेनें, ट्रेन की लोकेशन, ट्रेन से जुड़ी एक्स्ट्रा इंफॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।