Train Ticket Rule: भारतीय ट्रेन से हर दिन एक बड़ी संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते हैं। एक ऐसा परिवहन है, जहां गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को सफर करते हुए देखा जा सकता है। दुनियाभर में भारतीय रेलवे की गिनती बड़े रेल नेटवर्क्स में होती है। ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने के लिए कई सारे नियम भी बनाए जाते हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसे नियम भी होते हैं। जिसे लेकर अक्सर यात्री दुविधा में रहते हैं। अब ट्रेन के टिकट को ही देख लीजिए कई यात्रियों का सवाल होता है कि क्या कोई और उनके टिकट पर सफर कर सकता है या नहीं।