आजकल के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया का दबदबा काफी बढ़ गया है। आमतौर पर कई घटनाएं सोशल मीडिया में तैरने लगती है। कब कौन मशहूर हो जाए, कब क्या हो जाए। आजकल कुछ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखते ही कुछ लोग हक्के बक्के रह गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक घर की छत पर लटका हुआ है। इसे देखते ही लोग हैरान रह गए। हर कोई पूछने लगा कि आखिर इतना भारी ट्रक घर की छत पर कैसे चढ़ गया।