Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शराबी पति का खौफनाक वारदात सामने आई है। दरअसल पति के रोज-रोज शराब पीने से पत्नी काफी परेशान रहती थी। पति की इस आदत से परेशान हो कर पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शराबी पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गर्दन पड़कर सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी नाक काट दी। घायल पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत पर बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये पूरा मामला थाना सुभाष नगर इलाके के पटेल बिहार की है।