Get App

आधी रात को शराब के नशे में पति पहुंचा घर, फिर बन गया हैवान, काट दी पत्नी की नाक

Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली में पति को शराब पीने से रोकना महिला को भारी पड़ गया। शराबी पति ने गुस्से में चाकू से महिला की नाक काट दी। पीड़ित पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 7:14 PM
आधी रात को शराब के नशे में पति पहुंचा घर, फिर बन गया हैवान, काट दी पत्नी की नाक
बरेली में पति को शराब न पीने के लिए समझाना पत्नी को महंगा पड़ गया। शराबी पति ने गुस्से में चाकू से महिला की नाक काट दी।

Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शराबी पति का खौफनाक वारदात सामने आई है। दरअसल पति के रोज-रोज शराब पीने से पत्नी काफी परेशान रहती थी। पति की इस आदत से परेशान हो कर पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शराबी पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गर्दन पड़कर सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी नाक काट दी। घायल पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में फिलहाल घायल महिला का इलाज चल रहा है। महिला की शिकायत पर बरेली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ये पूरा मामला थाना सुभाष नगर इलाके के पटेल बिहार की है।

7 साल पहले ही हुई थी महिला की शादी

पीड़िता महिला की शादी 7 साल पहले ही पड़ोस में रहने वाले पप्पू  से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक तो दोनों में सब कुछ सही चला। पप्पू अपनी पत्नी से प्यार भी करता था लेकिन कुछ ही दिनों में चीजें खराब होने लगी। पिछले कुछ महीनों से महिला के पति को शराब पीने की आदत लग गई थी। जिससे घर में काफी लड़ाई शुरू हो गई थी। जानकारी के मुताबिक पप्पू रोजाना शराब पी कर घर आने लगा था। जब पीड़िता अपने पति को समझाने की कोशिश करती तो वह गुस्से में आकर महिला पर कई बार हमला भी कर चुका है।

पति को है शराब और जुआ खेलने की आदत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें