उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत हुआ है। असोथर थाना इलाके के कौहन गांव का रहने वाले आशु सिंह पिछले एक साल से पड़ोस के गांव की 16 साल की गौरी सिंह से बेपनाह मोहब्बत किया करता था। पिछले कुछ दिनों से आशु अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक कर रहा था। उसे यह आशंका थी कि उसकी प्रेमिका का किसी और से भी संबंध है।
इसी शक के चलते 13 दिसंबर 2024 की शाम आशु ने अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के बहाने गांव के बाहर जंगल मे बुलाया और उसके सीने में तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह घर पहुंचा और पूरी बात अपने चाचा झुल्लु और मां से बताई।
लड़के का शव मिलने के बाद शुरू हुई जांच
इसके बाद वह यमुना नदी किनारे झाड़ियों में पहुंचा और खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। देर रात पुलिस को आशु का शव मिला, तो मालमे की जांच शुरू हो गई।
इसके अगले ही दिन सुबह 16 साल की गौरी सिंह का भी इलाके के जंगल मे शव मिला। दोनों शवों के मिलने के बाद पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका में अपनी जांच का दायरा बढ़ाया।
पुलिस की पांच टीमें बनाई गईं
खुलासे के लिए SP ने SOG, सर्विलांस समेत पुलिस की पांच टीमें भी बनाईं। पुलिस ने तफ्तीश तेज की तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने मृतक आशु सिंह के चाचा झुल्लु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, मृतक आशु सिंह के चाचा ने भतीजे आशु की डेडबॉडी के पास से अवैध तमंचा, प्रेमिका और भतीजे का मोबाइल लेकर नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था।
पुलिस ने झुल्लु सिंह के निशानदेही पर अवैध तमंचा, प्रेमी और प्रेमिका का मोबाइल फोन बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है। हत्या के सबूत को मिटाने के आरोप में झुल्लु सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।