उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत हुआ है। असोथर थाना इलाके के कौहन गांव का रहने वाले आशु सिंह पिछले एक साल से पड़ोस के गांव की 16 साल की गौरी सिंह से बेपनाह मोहब्बत किया करता था। पिछले कुछ दिनों से आशु अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक कर रहा था। उसे यह आशंका थी कि उसकी प्रेमिका का किसी और से भी संबंध है।