Get App

Fatehpur: शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत! प्रेमी ने पहले पहले प्रेमिका के सीने में उतारीं तीन गोली, फिर कर ली खुदखुशी

Fatehpur Double Murder: इसी शक के चलते 13 दिसंबर 2024 की शाम आशु ने अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के बहाने गांव के बाहर जंगल मे बुलाया और उसके सीने में तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह घर पहुंचा और पूरी बात अपने चाचा झुल्लु और मां से बताई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:56 PM
Fatehpur: शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत! प्रेमी ने पहले पहले प्रेमिका के सीने में उतारीं तीन गोली, फिर कर ली खुदखुशी
शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत! प्रेमी ने पहले पहले प्रेमिका के सीने में उतारीं तीन गोली, फिर कर ली खुदखुशी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। शक की वजह से इश्क का खौफनाक अंत हुआ है। असोथर थाना इलाके के कौहन गांव का रहने वाले आशु सिंह पिछले एक साल से पड़ोस के गांव की 16 साल की गौरी सिंह से बेपनाह मोहब्बत किया करता था। पिछले कुछ दिनों से आशु अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक कर रहा था। उसे यह आशंका थी कि उसकी प्रेमिका का किसी और से भी संबंध है।

इसी शक के चलते 13 दिसंबर 2024 की शाम आशु ने अपनी प्रेमिका को फोन कर मिलने के बहाने गांव के बाहर जंगल मे बुलाया और उसके सीने में तीन गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह घर पहुंचा और पूरी बात अपने चाचा झुल्लु और मां से बताई।

लड़के का शव मिलने के बाद शुरू हुई जांच

इसके बाद वह यमुना नदी किनारे झाड़ियों में पहुंचा और खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। देर रात पुलिस को आशु का शव मिला, तो मालमे की जांच शुरू हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें