Kanpur ACP Mohsin Khan: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) मोहसिन खान के खिलाफ एक IIT की छात्रा से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर 2013 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मोहम्मद मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कानपुर की साइबर क्राइम रिसर्च स्कॉलर की तरफ से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का केस दर्ज कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि खान को उनके वर्तमान कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है। पीड़िता ने व्हाट्सएप चैट और वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंप दी है।