UP Elections 2022 : दिल्ली में नौकरी कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान के दिन पेड हॉलिडे मिलेगी, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।
UP Elections 2022 : दिल्ली में नौकरी कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान के दिन पेड हॉलिडे मिलेगी, जिससे वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से सात चरणों में वोट पड़ेंगे। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा 20 फरवरी, चौथा 23 फरवरी, पांचवां 27 फरवरी और अंतिम चरण 7 मार्च को होगा। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिस
एक नोटिस के जरिए सरकार ने कहा कि यह छूट दिल्ली-एनसीआर में किसी भी बिजनेस, ट्रेड, इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग या किसी अन्य प्रतिष्ठान में काम करने वाले हर व्यक्ति पर लागू होगी, जो यूपी विधानसभा चुनावों (UP Assembly polls) में वोट देने के लिए पात्र है।
नहीं कटेगी सैलरी
पोलिंग डे पर हॉलिडे के चलते सैलरी में किसी प्रकार की कटौती नहीं होनी चाहिए। हालांकि, यह नोटिफिकेशन ऐसे व्यक्ति पर लागू नहीं होगा, “जिसकी गैर मौजूदगी के चलते उसकी नौकरी से संबंधित कोई बड़ा नुकसान हो सकता हो।”
उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में नौकरी करते हैं। ये दोनों शहर एनसीआर में आते हैं और यहां पर 10 फरवरी को चुनाव होगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।