भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। राज्य के अनेक हिस्से पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। सूबे में गंगा, बूढ़ी राप्ती, रोहिणी, क्वानो और गंडक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। राज्य के सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें तीन की मौत बिजली की चपेट में आने से, एक की मौत सांप के काटने से और 6 लोगों की मौत भारी बारिश से हुई है। मृतकों में बांदा, कन्नौज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, भदोही, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और कानपुर जिले के रहने वाले थे।
कई जिलों में सामान्य से 120 फीसदी ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में राज्य में 13.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 18 जिलों में सामान्य से 120 फीसदी बारिश दर्ज की गई है। सिंचाई विभाग के मुताबिक अयोध्या और बाराबंकी में घाघरा, श्रावस्ती और बलरामपुर में राप्ती और सिद्धार्थनगर में कुन्हरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राप्ती और कुन्हरा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ प्रभावित जिलों में कुशीनगर, महराजगंज, लखीमपुर खीरी, बलिया, गोंडा, कानपुर नगर, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर और शाहजहांपुर शामिल हैं।
बांदा में घरों में घुसा पानी, 30 मकान गिरे
बांदा सदर तहसील क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में भारी बारिश से दर्जनों कच्चे घरों में पानी भर गया है। भारी बारिश के दौरान दो घंटे के दौरान करीब 30 मकान एक-एक करके गिर गए। मवई बुजुर्ग गांव के झंडा देवी मंदिर के पास लगभग 40 घरों में बारिश का पानी भर गया है।
SDRF और NDRF की टीमें तैनात
योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद प्रभावित जिलों में SDRF, NDRF और PAC की कई टीम तैनात की गई हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को फसल के नुकसान का आकलन करने और सरकार को रिपोर्ट सौंपने का भी निर्देश दिया है, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बाढ़ के कारण अपने घर और मवेशी गंवाने वाले लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता देने के निर्देश दिए हैं।