भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ का सामना कर रहे हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जिलों में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। राज्य के अनेक हिस्से पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है। सूबे में गंगा, बूढ़ी राप्ती, रोहिणी, क्वानो और गंडक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। राज्य के सीएम ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।