Covid 19 : क्या लगवा ली है वैक्सीन? फिर भी इन वजहों से आपको हो सकता है कोविड

ओमीक्रोन भले ही गंभीर रूप से बीमार न करे, लेकिन इसमें ज्यादा लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है और इत्तिफाक से कई स्थानों पर हॉलिडे ट्रैवल सीजन के साथ इसके मामलों में तेजी आई है

अपडेटेड Jan 04, 2022 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement
कोविड की वैक्सीन लगवाने वाले भी हो रहे हैं इस बीमारी से संक्रमित

इन दिनों ज्यादातर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्यों वैक्सीन लगवाने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोविड-19 संक्रमण हो रहा है? घातक ओमीक्रोन वैरिएंट (omicron variant) के सामने आने के साथ, इसमें दो फैक्टर्स की अहम भूमिका है। ओमीक्रोन भले ही गंभीर रूप से बीमार न करे, लेकिन इसमें ज्यादा लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है और इत्तिफाक से कई स्थानों पर हॉलिडे ट्रैवल सीजन के साथ इसके मामलों में तेजी आई है।

बूस्टर लेने वालों के लिए अभी भी कारगर है वैक्सीन

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के वायरस रिसर्चर लुइस मैनस्काई कहते हैं, लोग गलत सोचते हैं कि कोविड-19 वैक्सीन संक्रमण को पूरी तरह रोक देगी, लेकिन टीकों को मुख्य रूप से गंभीर बीमारी को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है। वैक्सीन अभी भी कारगर रही है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिन्होंने बूस्टर लिए हैं।

Weekend Curfew in Delhi: दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, कर्मचारियों के लिए भी नए नियम की घोषणा


बूस्टर एंटीबॉडीज में करते हैं सुधार

फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना वैक्सीन दी दो डोज या जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की एक डोज ओमीक्रोन होने वाली गंभीर बीमारी के खिलाफ मजबूत सुरक्षा देती है। भले ही ये शुरुआती डोज ओमीक्रोन के संक्रमण को ब्लॉक करने में बहुत अच्छी नहीं हैं, लेकिन विशेषकर फाइजर और मॉडर्न वैक्सीन के बूस्टर संक्रमण को रोकने के लिए एंटीबॉडीज के स्तर में सुधार करते हैं।

ओमीक्रोन वापसी करने में ज्यादा सक्षम

ओमीक्रोन पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा कुशलता के साथ वापसी करता है। और यदि संक्रमित लोगों में ज्यादा वायरस हैं तो उनके जरिए इस वायरस के दूसरे लोगों विशेषकर वैक्सीन नहीं लगवाने वालों तक जाने की खासी संभावना होती है। अगर वैक्सीन लगवा चुके लोग वायरस से संक्रमित होते हैं तो उनमें मामूली लक्षणों की संभावना ज्यादा होती है। चूंकि, शॉट्स आपके इम्यून सिस्टम को कई तरह की सुरक्षा देता है, इसलिए ओमीक्रोन के लिए उन सभी बाधाओं को पार करना मुश्किल होता है।

COVID-19 के नए वेरिएंट Omicron के मामलों की बढ़ोतरी तीसरी लहर की ओर इशारा करती है: एक्सपर्ट

अभी भी बचाव ही है पहली सुरक्षा

सुरक्षित रहने की सलाह में बदलाव नहीं हुआ है। डॉक्टर कहते हैं, मास्क पहनें, घरों में रहें, भीड़भाड़ से बचें और वैक्सीन एवं बूस्टर लगवाएं। भले ही शॉट्स आपको हमेशा वायरस से नहीं बचाएगी, लेकिन वे आपके जीवित रहने और अस्पताल से दूर रहने की संभावनाओं को बढ़ा देंगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 04, 2022 4:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।