Vande Bharat Express Train: भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat express) अपने लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में है। पूरी तरह से स्वदेशी और यात्रियों को वर्ल्ड क्लास ट्रैवलिंग एक्सपीरिएंस मुहैया कराने वाली यह ट्रेन 180 kmph तक की स्पीड से दौड़ सकती है। सभी लोगों ने इस आधुनिक ट्रेन को पसंद किया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। पहली वंदे भारत ट्रेन फरवरी, 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी। इस ट्रेन का पहले नाम कुछ और था। बाद में इसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कर दिया गया।