Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सफर रहेगा शानदार, यात्रियों मिलेंगी ढेरों सुविधाएं, यहां देखिए झलक

Vande Bharat Sleeper: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षण के बाद इन्‍हें लॉन्‍च किया जाएगा। वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों के बाद यह रेलवे की प्रीमियम ऑफरिंग होंगी। ये ट्रेनें सभी अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 2:30 PM
Story continues below Advertisement
Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेल जल्‍द ही नई वंदे भारत स्‍पीलर एक्‍सप्रेस ट्रेनों को चलाने वाली है।

Vande Bharat Sleeper: भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi High Speed Train) वंदे भारत एक्सप्रेस इस समय भारतीय रेल की शान है। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की कोशिश है कि इस ट्रेन को हर राज्य में चलाया जाए। चेयर सीट के बाद अब रेलवे अब इसके स्लीपर वैरिएंट पर काम करना शुरू कर दिया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat sleeper train) BEML की ओर से बनाया जा रहा है। जल्द ही स ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जा सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सामने का हिस्‍सा डिजाइन के मामले में 'चील' (eagles) जैसा होगा। यानी सामने से इसका आकार नुकीला होगा। इस तरह की डिजाइन का एक कारण फ्रिक्‍शन यानी घर्षण को कम करना होगा। दूसरे शब्‍दों में कहें तो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के आगे का हिस्सा परिंदे की तरह दिखेगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ऐसे होगा कोच


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कोच बेहद आरामदायक होंगे। इसके रंग की अगर बात करें तो यह पीले, क्रीम और लकड़ी के रंगों के हो सकते हैं। वहीं अपर बर्थ पर जाने के लिए यात्रियों को चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाई गई है। इसमें सेंसर-आधारित लाइटिंग, ऊर्जा-कुशल ओवरहेड लाइटिंग और आसान आवाजाही के लिए फ्लोर पर स्ट्रिप्स के साथ नाइट लाइटिंग की सुविधा मुहैया कराई गई है। ताकि रात के समय यात्रियों को कोच के अंदर किसी भी तरह की परेशानी न हो। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रोटोटाइप में 16 कोच होंगे। इसमें 11 AC 3 टियर कोच, 4 AC 2 टियर कोच और एक एसी फर्स्ट क्‍लास कोच होगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड

ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की बर्थ है। एसी 3 टियर में 611, एसी 2 टियर में 188 और एसी फर्स्‍ट में 24। यात्रियों की सुविधा मुहैया कराई गई है। वंदे भारत स्लीपर एसी 3 टियर कोच में भारतीय रेलवे साइड बर्थ पर कुशनिंग पर विचार कर रहा है। राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले इसकी बर्थ पर कुशनिंग बेहतर होगी। वहीं अगर स्पीड की बात करें तो नई वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। प्रोटोटाइप का परीक्षण 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर होगा।

Vande Bharat Express Train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पुराना नाम क्या था? जानिए कुछ अहम बातें

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Mar 20, 2024 2:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।