Vande Bharat Sleeper: इंडियन रेलवे ने भारत की जनता को वंदे भारत जैसी सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात दी जिसने भारत के कई इलाकों में यात्रा करना बेहद आसान बना दिया है। हाल ही में वंदे भारत को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया जिसका ऐलान खुद रेल मंत्री ने किया। आपको अगर याद हो तो कुछ समय पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की जानकारी दी थी। खुशखबरी ये है कि वंदे भारत की स्लीपर कोच का कमर्शियल प्रोडक्शन टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) के उत्तरपाड़ा प्लांट में जून 2025 से शुरू होने जा रहा है।