नशे में इंसान कुछ भी कर सकता है और अगर नशा शराब का हो, तो फिर उससे बड़े दिलेर तो कोई नहीं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक 32 साल के शख्स की मूर्खता ने उसकी जान ले ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 32 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पटाखों के एक डिब्बे पर बैठने के बाद मौत हो गई। उसके और उसके दोस्तों के बीच दिवाली के दौरान शर्त लगी थी।
शबरीश नाम का ये शख्स कथित तौर पर शराब के नशे में था। उसने अपने छह दोस्तों की तरफ से लगाई गई पटाखे के डिब्बे पर बैठने की शर्त मान ली। पटाखे फोड़ने के लिए बाहर आने से पहले उन सभी ने शराब पी थी।
शर्त यह थी कि अगर वह पटाखे फोड़ने के समय बक्से के अंदर बैठ गया, तो उसके ये छह दोस्त मिलकर एक ऑटोरिक्शा उसके लिए खरीदेंगे। घटना 31 अक्टूबर को कोनानकुंटे इलाके की है।
सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के CCTV फुटेज में पीड़ित एक रेक्टएंगुलर बक्से पर बैठा दिख रहा है, जबकि उसके दोस्त उसे घेरे हुए हैं। उनमें से एक ने पटाखे छोड़े और खुद वहां से दूर भाग गया।
शबरीश अकेले डिब्बे पर बैठकर पटाखा फूटने का इंतजार कर रहा था। कुछ सेकंड के इंतजार के बाद, पटाखा फूट गया और उसकी मौत हो गई। धुएं के घने बादल के बीच दोस्त उसे देखने के लिए दौड़े, लेकिन वह तब तक सड़क पर गिर जाता है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
DCP (साउथ बेंगलुरु) लोकेश जगलासर ने कहा, "गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और घटना में शामिल ग्रुप के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।"