Get App

Video: ट्रेन में बंद बोरे से आई आवाजें, खोलने पर मिला तड़पता हुआ कुत्ता, सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा

कोलकाता के पास बारासात में एक कुत्ते को जूट के बोरे में बंद कर ट्रेन में छोड़ने की अमानवीय घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। ‘Street Dogs of Bombay’ ने इसे शेयर कर इंसानियत पर सवाल उठाए। कार्यकर्ताओं और यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 3:31 PM
Video: ट्रेन में बंद बोरे से आई आवाजें, खोलने पर मिला तड़पता हुआ कुत्ता, सोशल मीडिया पर गुस्सा फूटा
Video: कोलकाता की ट्रेन में बोरे में बंद मिला लावारिस कुत्ता

कोलकाता के पास बारासात में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक मासूम कुत्ते को जूट के बोरे में बंद कर ट्रेन में छोड़ दिया गया। यह भयावह मामला तब उजागर हुआ जब एक यात्री ने बोरे में हलचल और दर्द भरी आवाजें सुनीं। जब उसने बोरा खोला, तो अंदर एक डरा-सहमा और सांस लेने में संघर्ष कर रहा कुत्ता मिला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से में हैं। ‘Street Dogs of Bombay’ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो ने इंसानियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोग इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानवरों के साथ हो रही ऐसी अमानवीय घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर करती हैं कि क्या हम सच में एक संवेदनहीन समाज की ओर बढ़ रहे हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Street Dogs of Bombay’ पर पोस्ट किए जाने के बाद तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, "इंसान कितना क्रूर हो गया है? ऐसी अकल्पनीय क्रूरता को देखकर वे कैसे हंस सकते हैं?" इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बेहद नाराज हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें