Get App

Video: कानपुर में सड़क पर यूट्यूबर ने उड़ाएं 200-200 के नोट, पैसा लूटने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

Video: कानपुर में एक यूट्यूबर ने फेमस होने के लिए चकेरी फ्लाईओवर से 50 हजार रुपये (200-200 के नोट) हवा में उड़ा दिए। सड़क पर भीड़ जमा होकर नोट लूटने लगी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 2:32 PM
Video: कानपुर में सड़क पर यूट्यूबर ने उड़ाएं 200-200 के नोट, पैसा लूटने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
Video: कानपुर में यूट्यूबर का अनोखा स्टंट

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला कानपुर से सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर ने फ्लाईओवर से 50 हजार रुपये हवा में उड़ा दिए। 200-200 रुपये के नोट जैसे ही नीचे गिरे, सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और नोट लूटने की होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति नोट उड़ा रहा है और दूसरा इसे रिकॉर्ड कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये स्टंट सिर्फ लाइक्स और व्यूज बढ़ाने के लिए किया गया।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस तरह के स्टंट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फ्लाईओवर से उड़े 200-200 रुपये के नोट

कानपुर के चकेरी फ्लाईओवर पर एक यूट्यूबर ने स्टंट करते हुए 50 हजार रुपये के 200-200 रुपये के नोट फेंकने शुरू कर दिए। देखते ही देखते सड़क पर पैसों की बारिश होने लगी और नीचे मौजूद लोगों की भीड़ नोट लूटने के लिए उमड़ पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @liveankitknp नाम के हैंडल से शेयर किया गया, जो वायरल हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें