Get App

Video: मदारी दिखा रहा था तमाशा, भड़क गया बंदर, उठा लिया चाकू, दर्शकों की अटक गईं सांसें

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है। इस वीडियो में एक चाइनीज मदारी बंदर के साथ करतब दिखाने की तैयारी कर रहा है। इसबीच बंदर भड़क गया और मदारी को मारने के लिए चाकू उठा लिया। इतना देखते ही दर्शकों की सांसें अटक गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2024 पर 4:44 PM
Video: मदारी दिखा रहा था तमाशा, भड़क गया बंदर, उठा लिया चाकू, दर्शकों की अटक गईं सांसें
मदारी बंदर के सामने निहत्था खड़ा हो जाता है और उसे एकटक देखता रहता है।

सोशल मीडिया में न जाने किस तरह के वीडियो आते रहते हैं। कुछ वीडियो बेहद गंभीर होते है। कुछ वीडियो बेहद फनी होते हैं। वहीं कुछ वीडियो को देखकर लोगों की जान सूख जाती है। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है। इसमें एक मदारी बंदर के साथ करतब दिखाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले मदारी के प्रति बंदर भड़क जाता है। ऐसे में लगता है कि मदारी को बंदर के प्रति तगड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर, मदारी पर अटैक करते हुए देखा जा सकता है। बंदर का गुस्सा देख वहां मौजूद लोग डर गए। वो मदारी को बच निकलने की सलाह देते नज़र आ रहे हैं। लेकिन मदारी भी बंदर के सामने डटा रहा।

बंदर और मदारी का देखें वीडियो

वैसे आजकल तो बंदर-मदारी का खेल बहुत कम देखने को मिलता है। शहर में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने तो शायद बंदर और मदारी के तमाशे को कभी पास से भी नहीं देखा होगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं, कैसे नाराज़ बंदर हाथ में चाकू उठाता है। मदारी पर अटैक कर देता है। मदारी डर से पीछे हटता है तो बंदर दोबारा मदारी पर अटैक करता है। देखकर ऐसा लग रहा है मानो बंदर सच में मदारी को नुकसान पहुंचा देगा। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iam_road_king_5399 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में अचानक बंदर को मदारी पर गुस्सा आ जाता है और वो हाथ में चाकू लिए हुए उस पर धावा बोल देता है। बंदर के पहले वार के बाद मदारी चौकन्ना हो जाता है। दूसरे वार के बाद वो खुद को संभालता हुआ खड़ा हो जाता है। लेकिन इस दौरान भी बंदर दूर से ही उसे चाकू दिखाकर, मानो आगाह कर रहा होता है कि ‘इधर आओ अभी बताते है।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें