विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने गुरुवार को राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की। 64 वर्षीय सक्सेना को दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने गुरुवार को राज निवास में आयोजित एक समारोह में दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की। 64 वर्षीय सक्सेना को दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद थे। इसके अलावा दिल्ली के कई सांसद एवं विधायक और केजरीवाल सरकार के शीर्ष नौकरशाह समारोह में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- Car-Bike Price Hike: 1 जून से बाइक और कार खरीदना हो जाएगा महंगा, सरकार के इस फैसले से ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ
'अभिभावक के रूप में करूंगा काम'
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, शपथ लेने के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि मैं एक स्थानीय अभिभावक के रूप में काम करूंगा। आप मुझे राज निवास से ज्यादा सड़कों पर देखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण दिल्ली में एक प्रमुख मुद्दा है। केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को ट्रेनिंग दिया जाएगा। विनय कुमार सक्सेना ने आगे कहा कि दिल्ली में कई सांप्रदयिक दंगे हुए। लेकिन उन सबको भूल जाना ही बेहतर है…लोग साथ रहें। मेरा सपना है दिल्ली को सिटी ऑफ जॉय के रूप में विकसित करना।
कौन हैं नए उपराज्यपाल?
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष रहे सक्सेना को 23 मई को दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। सक्सेना ने अनिल बैजल का स्थान लिया है। बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 18 मई को पद से इस्तीफा दे दिया था।
सक्सेना कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। उनके पास पायलट का लाइसेंस भी हैं। उन्हें मार्च 2021 में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर समारोहों के आयोजन के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। इसके अलावा उन्हें नवंबर 2020 में, 2021 के लिए पद्म पुरस्कार चयन पैनल के सदस्य के रूप में नामित किया गया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।