Vinesh Phogat Disqualified: केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और RLD प्रमुख जयंत सिंह चौधरी ने विनेश फोगाट के साहस की सराहना की है, जो मंगलवार (6 अगस्त) को ओलिंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। हालांकि, विनेश फोगाट के प्रदर्शन की सराहना करने पर जयंत चौधरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रोल किए जाने लगा। बता दें कि एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।