Get App

'उसमें आपसे ज्यादा हिम्मत है': विनेश फोगाट पर पोस्ट को लेकर ट्रोल हुए जयंत सिंह, RLD चीफ ने अब यूं दिया जवाब

Vinesh Phogat Disqualified: एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 4:55 PM
'उसमें आपसे ज्यादा हिम्मत है': विनेश फोगाट पर पोस्ट को लेकर ट्रोल हुए जयंत सिंह, RLD चीफ ने अब यूं दिया जवाब
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट के प्रदर्शन की सराहना करना जयंत चौधरी को भारी पड़ गया

Vinesh Phogat Disqualified: केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और RLD प्रमुख जयंत सिंह चौधरी ने विनेश फोगाट के साहस की सराहना की है, जो मंगलवार (6 अगस्त) को ओलिंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। हालांकि, विनेश फोगाट के प्रदर्शन की सराहना करने पर जयंत चौधरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रोल किए जाने लगा। बता दें कि एक स्तब्ध करने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती इवेंट के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। इस ऐतिहासिक अवसर पर जयंत सिंह ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "वह विपरीत परिस्थितियों में साहस की कहावत को चरितार्थ करती है! ओलिंपियन, चैंपियन और अब भारत के लिए ओलिंपिक मेडल विजेता! विनेश फोगट को शुभकामनाएं।"

हालांकि, उन्हें इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ा। एक नेटिजन प्रकाश झा ने लिखा, "वह आपसे कहीं ज्यादा साहसी है और उसमें आपसे ज्यादा हिम्मत है सर।" यूजर के इस पोस्ट के जवाब में चौधरी ने कहा, "बिल्कुल!"।

दरअसल, जनवरी 2023 में विनेश और ओलिंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित उनके साथी पहलवान राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर एकत्र हुए। उन्होंने तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तार की मांग की। WFI खेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है। पहलवानों ने उन पर कई महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें