भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसलिए इससे जुड़े नियमों का हम सभी को पालन करना चाहिए। आमतौर पर लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन के जरिए सफर करना आरामदायक समझते हैं। कई लोग ट्रेन में बिना टिकट के सवार हो जाते हैं। फिर इसके बाद सीट छोड़ने का नाम भी नहीं लेते हैं। इस मामले में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं है। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी बिना टिकट थर्ड एसी में सो गया। इसके बाद टीटीई ने खूब खरी खोटी सुनाई और एसी कोच से भगा दिया।