देश में ऐसी कई ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में जानमाल का नुकसान हुआ है। ट्रेन एक्सीडेंट्स रोकने की दिशा में रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। रेलवे लाइन्स के विस्तार से लेकर पुरानी स्लीपर्स को बदलने और नए पुलों से लेकर सुरक्षित कोच तक बनाए हैं। हर दिशा में कई अहम सुधार किए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि दो ट्रेनें तेज रफ्तार से एक ही ट्रैक पर आ रही हैं। कोई हादसा होता कि उससे पहले ही टेनें रुक गईं और एक बड़ा हादसा टल गया।