Viral Video: हनीमून के सवाल पर पाकिस्तानी सिंगर का फूटा गुस्सा, लाइव शो में को-होस्ट पर जड़ दिया थप्पड़

Viral Video: पाकिस्तान की मशहूर गायिका शाजिया मंजूर ने एक लाइव शो के दौरान अपने को-होस्ट पर थप्पड़ जड़ दिया। इसकी वजह ये रही कि को-होस्ट ने शाजिया से हनीमून के बारे में सवाल पूछ लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह सुना जा रहा है कि हनीमून पर प्रश्न पूछना स्क्रिप्ट का हिस्सा था

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: शाजिया ने गुस्से में को-होस्ट से कहा कि आप इस तरह महिलाओं से बात नहीं कर सकते हैं।

Viral Video: पाकिस्तान में एक लाइव शो का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। पाकिस्तान की मशहूर सिंगर शाजिया मंजूर ने एक कार्यक्रम के दौरान को-होस्ट पर थप्पड़ जड़ दिया। को-होस्ट ने उनसे हनीमून के बारे में सवाल पूछ लिया था। इस सवाल पर मंजूर भड़क गईं और उन्होंने को-होस्ट पर थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में शाजिया मंजूर लाइव शो के दौरान को-होस्ट के साथ तीखी बहस करती नजर आ रही हैं। को-होस्ट ने मोहसिन अब्बास हैदर समेत इसी शो के मेजबानों के साथ मजाक किया था। उन्होंने हास्य कलाकार सह-मेजबान शेरी नन्हा पर अपनी टिप्पणियों से सीमा लांघने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया।

लाइव शो में नन्हा ने मजाक में पूछा कि मैं तुम्हें हमारी शादी के बाद सीधे हनीमून के लिए मोंटे कार्लो ले जाऊंगा। क्या आप मुझे बताएंगी कि आप किस क्लास में यात्रा करना पसंद करेंगी? इस प्रश्न के पूछते ही शाजिया मंजूर को गुस्सा आ गया और उसके बाद तीखी बहस हो गई।

शाजिया मंजूर ने छोड़ दिया शो


शो में मेजबान हैदर के हस्तक्षेप तक तनाव बढ़ गया। इसके बाद शाजिया को शांत करने की कोशिश की गई। उन्होंने नन्हा को सख्ती से कहा कि वो स्क्रिप्ट पर ही कायम रहें। शाजिया नन्हा पर गुस्सा करती रहीं। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी आपने ऐसा ही किया था। इस बार मैं गंभीर हूं। क्या आप महिलाओं से ऐसे ही बात करते हैं, आप हनीमून कह रहे हैं। भविष्य में ऐसी गलतियां कभी न करें। गुस्सा करते हुए शाजिया स्टूडियो छोड़कर बाहर चली गई। इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस: 3 दिन के लिए लगभग 2500 डिश, कोई पकवान नहीं होगा रिपीट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 1:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।