Credit Cards

Volvo Car Accident: आगे चल रही गाड़ी ने अचानक लगाया ब्रेक, बेकाबू हुआ ट्रक... कैसे दुनिया की सबसे मजबूत SUV हुई तबाह, छह की गई जान

नेलमंगला में हुए हादसे में जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उल्टी दिशा से आ रही कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने हालांकि जांच से संबंधित जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया है और दावा किया कि इससे उनकी जांच प्रभावित होगी

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
Volvo Car Accident: आगे चल रही गाड़ी ने अचानक लगाया ब्रेक, बेकाबू हुआ ट्रक... कैसे दुनिया की सबसे मजबूत SUV हुई तबाह, छह की गई जान

नेशनल हाईवे पर चंद सेकंड में एक भीषण हादसा होता है और बिना किसी गलती के छह लोगों की जान चली जाती है। वो भी उन छह लोगों कि जिनकी गाड़ी अपनी ही लेन में चल रही थी। कर्नाटक के नेलमंगला में हुए इस हादसे में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO चंद्रम येगापगोल और उनके परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई। घटनास्थल पर जुटे एक फायर ब्रिगेड कर्मचारी के शब्दों में कहें, तो SUV से हर एक क्षतिग्रस्त शव को निकालना अपने आप में ही दिल दहला देने वाला था। ये तस्वीरें निश्चित रूप से हमें कुछ समय के लिए परेशान करेंगी।

उन्होंने बताया, "एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर को पार कर गया और विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गया, यह इस व्यस्त हाईवे पर अब तक देखी गई सबसे भयानक दुर्घटनाओं में से एक थी। बिना किसी गलती के कुछ ही सेकंड में छह निर्दोष जिंदगियां खत्म हो गईं।"

ड्राइवर ने बताया कैसे हुआ हादसा


नेलमंगला में हुए हादसे में जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, उसके ड्राइवर ने सोमवार को दावा किया कि उसने आगे चल रही एक कार को बचाने की कोशिश की थी और तभी अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वह उल्टी दिशा से आ रही कार पर जा गिरा। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

हादसे में घायल और अस्पताल में भर्ती झारखंड निवासी ट्रक ड्राइवर आरिफ ने मीडिया को बताया कि उसके ट्रक के आगे एक कार थी और वह 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहा था।

उन्होंने कहा, "कार वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिए और मैंने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। कार को बचाने के लिए मैंने ‘स्टीयरिंग व्हील’ को सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने फिर से ट्रक को बाईं तरफ मोड़ लिया, जिसके कारण स्टील से भरा कंटेनर गिर गया।"

पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक को इस बात का पता नहीं था कि कंटेनर के एक SUV कार पर गिरने से कार सवार परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।

गाड़ी वाले ने क्यों लगाया अचानक ब्रेक?

घटनाओं की कड़ी को जोड़ते हुए नेलमंगला के एक पुलिसकर्मी ने बकाया, "यह हादसा एक कार ड्राइवर की गलती से हुआ, जिसने बिना सोचे-समझे ब्रेक लगा दिए। कंटेनर ट्रक के आगे एक नीली कार अचानक सड़क के बीच में धीमी हो गई, शायद वो कोई रेस्टोरेंट की तलाश में या एग्जिट की तलाश में थी।"

गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से उसके पीछे चल कंटेनर ट्रक ड्राइवर को अपने ब्रेक लगाने पड़े। अफरा-तफरी में, उसने कंट्रोल खो दिया, जिससे ट्रक डिवाइडर पार कर सड़क की दूसरी तरफ चला गया और चंद्रम की Volvo SUV से टकरा गया, जो विपरीत दिशा से आ रही थी।

SUV इतनी कुचली गई थी कि उसे पहचाना नहीं जा सका। कार सवार परिवार उस दुखद घटना में अपनी जान गंवा बैठा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। यह दुर्घटना शनिवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में तालेकेरे के पास नेलमंगला में उस समय हुई, जब वाहन में सवार परिवार विजयपुरा जा रहा था।

पुलिस छान रही CCTV फुटेज

वहीं पुलिस ने हालांकि जांच से संबंधित जानकारी शेयर करने से इनकार कर दिया है और दावा किया कि इससे उनकी जांच प्रभावित होगी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की तस्वीरों की जांच की जा रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "एक DSP लेवल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है..। हम ऐसा कोई विवरण साझा नहीं करना चाहते हैं, जिससे प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो।"

Bengaluru Accident: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा! SUV में सवार IT कंपनी के CEO और परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सड़क सुरक्षा पर फिर बहस शुरू

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।