उत्तर भारत में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जबकि कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के चलते दिल्ली में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर जारी है। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।