उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। इससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर पश्चिम मध्य भाग में एक दबाव क्षेत्र बन रहा है। जिसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। वहीं इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से मैदानी भागों में और भी ठंड बढ़ेगी।