Get App

Weather Updates: हल्की बारिश और सर्द हवाओं से दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज

Weather Updates: दिल्ली में बीते दिनों तेज धूप से गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन गुरुवार सुबह हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने राहत दी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला, जिससे तापमान गिरने की संभावना है। हवाएं 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। 21 फरवरी से आसमान साफ होने और तापमान बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 12:24 PM
Weather Updates: हल्की बारिश और सर्द हवाओं से दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
Weather Updates: सर्दी में गर्मी का एहसास, लेकिन बारिश से राहत

दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज धूप ने सर्दी के मौसम में भी गर्मी का एहसास कराया, जिससे लोगों को असामान्य मौसम का सामना करना पड़ा। हालांकि, गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने राजधानीवासियों को राहत दी। जब अधिकतर लोग अपनी नींद का आनंद ले रहे थे, तब अचानक आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस बदलाव के कारण अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा, 20-30 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञानिकों का मानना है कि 21 फरवरी से आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी।

तेज हवाओं की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही, दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानिकों का मानना है कि ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें