दिल्ली में बीते कुछ दिनों से तेज धूप ने सर्दी के मौसम में भी गर्मी का एहसास कराया, जिससे लोगों को असामान्य मौसम का सामना करना पड़ा। हालांकि, गुरुवार सुबह मौसम ने करवट ली और हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने राजधानीवासियों को राहत दी। जब अधिकतर लोग अपनी नींद का आनंद ले रहे थे, तब अचानक आसमान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस बदलाव के कारण अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।