देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो उत्तर भारत बारिश का कहर जारी है। इस बीच दिल्ली- NCR पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। जिससे कई हिस्सों में जलभराव देखा गया है। वहीं बारिश की वजह से दिल्ली का पारा भी गिर गया। ऐसे में दिल्ली वासियों को नए साल के शीतलहर के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज (28 दिसंबर 2024) बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है और लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।