देश के पूर्व, पश्चिम, मध्य, उत्तर-पश्चिम और उत्तर पूर्व क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है। पहाड़ी इलाके हों या फिर मैदानी इलाके, हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते बचे हुए दिनों में देशभर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को दिल्ली ही नहीं यूपी और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से आने वाले दो दिनों तक देशभर में मौसम काफी खुशनुमा रहने वाला है।