सितंबर के महीने में भी मानसून की रफ्तार तेज होती जा रही है। देश में अधिकतर जगहों पर पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज (7 सितंबर 2024) भी कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शनिवार की सुबह बादल छाए रहने के बीच बूंदाबांदी हुई। दिल्ली समेत गुजरात, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, तेलंगाना राजस्थान समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है।