Get App

Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज (7 सितंबर 2024) गणेश चतुर्थी के मौके पर दिल्ली में आज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 12:28 PM
Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार, जानें अपने शहर में मौसम का हाल
Weather Forecast: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

सितंबर के महीने में भी मानसून की रफ्तार तेज होती जा रही है। देश में अधिकतर जगहों पर पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आज (7 सितंबर 2024) भी कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शनिवार की सुबह बादल छाए रहने के बीच बूंदाबांदी हुई। दिल्ली समेत गुजरात, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, तेलंगाना राजस्थान समेत कई राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के कई इलाकों में शुक्रवार से बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि शनिवार को चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जनपदों मे भारी बारिश के आसार है। राज्य के अन्य जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी और नैनीताल में बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

दिल्ली की बात करें तो आईएमडी ने आज यानी शनिवार को शहर में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। शहर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा। तेलंगाना, गुजरात और पुडुचेरी में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें